गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा बोले- लोन एप्लीकेशन को चिन्हित कर केंद्र से बैन करने की मांग करेंगे

भोपाल में आनलाइन लोन एप्लीकेशन में फंस कर दो बच्चों को जहर देखकर मार पति-पत्नी के फांसी लगा आत्महत्या करने के मामले की जांच एसआईटी करेंगी। शुक्रवार को गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि हम मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित कर रहे है। 

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ऐसे लोन देने वाले एप्लीकेशन चिन्हित कर रहे है, जिनके नंबर से मृतक को धमकी आई थी। उन पर दबाव डाला गया था। उन्होंने कहा कि हम केंद्र सरकार से ऐसे एप्लीकेशन को बैन करने की मांग करेंगे। उन्होंने अन्य दूसरे सोशल टूल की भी जानकारी एकत्रित करने की बात कही। 

वहीं, मृतक के साइबर पुलिस को शिकायत करने के सवाल पर गृहमंत्री ने कहा कि थाने में शिकायत नहीं की थी। वकील से बात कर लौटने की जानकारी सामने आई है। 

बता दें भोपाल के नीलबड़ इलाके में भूपेंद्र विश्वकर्मा ऑनलाइन जॉब देने के बहाने लोन के चंगुल में फंसकर कर्ज में डूब गए थे। जिसके बाद उन्होंने दो बच्चों को कोल्ड्रिक्स में सल्फास मिलाकर पिलाई और पति-पत्नी ने एक ही फंदे पर फांसी पर झूलकर आत्महत्या कर ली। ऑनलाइन लोन के रिकवरी वालों ने अश्लील फोटो बनाकर ब्लैकमेल करने लगे थे। मृतक में सुसाइड नोट में उसके बॉस, परिजनों, रिश्तेदारों को मैसेज कर परेशान करने की भी बात का जिक्र किया था।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here