‘मैं एक अभिशाप हूं’, इंस्टा पर भावुक पोस्ट कर छात्र ने किया सुसाइड

मध्य प्रदेश के इंदौर में एक छात्र ने कॉलेज की तीसरी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली. छात्र ने आत्महत्या करने से पहले सोशल मीडिया पर एक भावुक भी लिखी पोस्ट भी किया था, जिसमें उसने खुद को एक नाकाम व्यक्ति बताया था. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मामले में जांच शुरू कर दी है. यह घटना इंदौर के वैष्णव इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट की है.

इंदौर के वैष्णव इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट कॉलेज की तीसरी मंजिल से कूदकर एक छात्र ने मौत को गले लगा लिया. मृतक छात्र की पहचान प्रजापत नगर के रहने वाले मयूर प्रजापत(21) के तौर पर हुई है, जो बीएससी थर्ड ईयर का स्टूडेंट था. शनिवार को मयूर कॉलेज में चल रहे एक कार्यक्रम के भाग लेने के लिए पहुंचा था. कार्यक्रम के भाग लेने के वह बाद कॉलेज की तीसरी मंजिल पर चला गया था. इसके बाद नीचे कूद गया, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई.

आत्महत्या से पहले की भावुक पोस्ट

मयूर ने आत्महत्या से इंस्टाग्राम एक भावुक पोस्ट लिखी थी. इस पोस्ट में उसने खुद को नाकाम बताया था. उसने लिखा कि मैं न अच्छा बेटा बन सका, न अच्छा इंसान. आगे वह लिखता है कि मेरे जैसे व्यक्ति के बिना मेरे अपनों का जीवन बेहतर होगा. मैं केवल एक अभिशाप हूं. मयूर के इस तरह के पोस्ट ने कई तरह के सवालों को खड़ा कर दिया है. घटना के बाद कॉलेज में मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्र मयूर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

मामले की जांच में जुटी पुलिस

साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने मामले में कॉलेज के सीसीटीवी फुटेज की जांच की है, जिसमें मयूर छत से गिरता हुआ नजर आ रहा है. पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि छात्र मानसिक तनाव में था. हालांकि, अभी तक आत्महत्या के पीछे सही कारणों का पता नहीं लगा पाई है. घटना के बाद से ही मयूर के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. उसके गांव और घर में सन्नाटा पसर गया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here