इंदौर: विधानसभा चुनाव के लिए बने मतदान केंद्रों पर पहुंचे कलेक्टर और पुलिस कमिश्नर

इंदौर जिले में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियां व्यापक स्तर पर जारी हैं। पुलिस कमिश्नर मकरंद देऊस्कर और जिला निर्वाचन अधिकारी तथा कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी द्वारा निर्वाचन के लिए बनाए जा रहे मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं को उपलब्ध कराने वाली सुविधाएं और अन्य व्यवस्थाओं की उपलब्धता देखी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा तय मापदण्डों के अनुसार मतदान केन्द्र बनाए जाना सुनिश्चित किया जाए। मतदान केन्द्रों में किसी भी तरह की कमी नहीं रहे। मतदाताओं के लिए वे सभी जरूरी सुविधाएं रहें जो भारत निर्वाचन आयोग द्वारा तय की गई हैं। 

 पुलिस कमिश्नर मकरंद देऊस्कर और कलेक्टर तथा जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. इलैयाराजा टी सबसे पहले रेसीडेंसी के सामने स्थित सीपीडब्ल्युडी कार्यालय में बनाए जाने वाले मतदान केन्द्र के निरीक्षण के लिए पहुंचे। इसके बाद उन्होंने मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग कार्यालय के मतदान केन्द्र, मूसाखेड़ी स्कूल, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के मूसाखेड़ी स्थित परिसर, शासकीय प्राथमिक विद्यालय भवन, पिपलियाहाना, अग्रवाल पब्लिक स्कूल, आरआई ट्रेनिग सेंटर, कर्नाटका विद्या निकेतन, खजराना स्कूल सहित अन्य जगहों पर स्थित मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सुनिश्चित न्यूनतम सुविधाओं के संबंध में चर्चा की।

उन्होंने दिव्यांगजनों के लिए रैम्प, मतदाताओं के लिए हेल्प डेस्क, शौचालय, शौचालय में पानी, पेयजल, मतदाताओं के प्रवेश और निकासी की अलग-अलग व्यवस्थाएं, मतदान केन्द्र में प्रकाश व्यवस्था, बिजली कनेक्शन, पंखे, ट्यूबलाइट, फर्नीचर की व्यवस्था आदि को देखा। उन्होंने निर्देश दिए कि रैम्प का निर्माण दिव्यांगजनों के लिए निर्धारित मापदण्ड के अनुसार ही हो। आवश्यक होने पर रैलिंग भी लगाई जाएं। यह कौशिश की जाए कि महिला एवं पुरुष मतदाताओं के लिए अलग-अलग शौचालय हो। इनमें संकेतक भी लगाए जाएं। मतदाताओं के लिए पीने के पानी की भी पर्याप्त व्यवस्था हो। मतदान केन्द्रों की सुरक्षा व्यवस्था को भी देखा गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here