मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में दिलदहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां पर बाणगंगा इलाके में होलिका दहन के कार्यक्रम में डांस करते-करते एक युवक ने खुद ही अपने सीने में चाकू घोंप लिया. इस दौरान वहां पर मौजूद लोग उसे घायल अवस्था में नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. जहां पर अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. वहीं, इस घटना का फुटेज भी सामने आया है.हालांकि, इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल केस की जांच-पड़ताल की जा रही है.

दरअसल, बाणगंगा थाना पुलिस के SI योगेश करासिया के मुताबिक, ये मामला कुशवाह नगर का है. जहां होलिका दहन में नाच के दौरान गोपाल दर्जी नामक युवक की मौत हो गई. होलिका दहन के कार्यक्रम के दौरान युवक ‘मैं भी शराफ़त से जीता मगर’ गाने पर नाच रहा था. इस दौरान नाचते वक्त युवक ने चाकू निकाला और खुद के सीने पर ही कई वार कर दिए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.

संभवत: इनमें से वार सीधे दिल को चीर गया. ऐसे में घायल अवस्था में परिवार वाले युवक को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां उसकी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.

पुलिस ने FIR की दर्ज

इस मामले में पुलिस ने बताया कि मृतक गोपाल की पहली पत्नी और बेटा व माता-पिता साथ रहते हैं.उसने एक अन्य महिला को भी अपने साथ रखा है.उसके साथ वह डांस कर रहा था. इस दौरान सभी दोस्तों ने साथ में शराब पी थी. रात को नाचने के पहले वह चाकू लेकर आ गया था.उसे हाथ में लेकर उसने फिल्मी गाने पर एक्शन किया ओर खुद को घायल कर लिया.पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है.