जबलपुर: 3 गैर इरादन हत्या व मारपीट के दोषियों को किया गिरफ्तार

एंबुलेंस कांड में पुलिस ने तीन आरोपितों के खिलाफ गैर इरादन हत्या व मारपीट की धाराओं के तहत एफआइआर दर्ज की है। जिसके बाद पुलिस ने तीनों आरोपितों भीमा बहादुर, रवि कुमार खरे व शुभम बाल्मीक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपितों से पूछताछ में महत्वपूर्ण जानकारियां पुलिस के हाथ लगी हैं। आरोपितों ने स्वीकार किया कि जिलेभर में तमाम एंबुलेंस संचालकों ने अपना-अपना क्षेत्र बांट रखा है।

दूसरे के क्षेत्र में एंबुलेंस सेवाएं देने पर विवाद होते हैं। मेडिकल का इलाका उनके पास था। दूसरे क्षेत्र की एंबुलेंस ने सेवा दी जिसके चलते गंभीर घटना सामने आई। पूछताछ में आरोपितों ने निजी अस्पतालों की साठगांठ से भी पर्दा हटाया है। उनसे मिली जानकारी के अनुसार सरकारी अस्पतालों से मरीजों को निकालकर निजी अस्पतालों में पहुंचाने के कारण जिले में एंबुलेंस का धंधा फल फूल रहा है। जिसके लिए तमाम अस्पतालों ने कीमत भी तय कर रखी है। इधर, मेडिकल व विक्टोरिया अस्पताल परिसर में निजी एंबुलेंस पर रोक लगाई जा चुकी है।

पुलिस को पता चला है कि मेडिकल व सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के तमाम चिकित्सक व विशेषज्ञ निजी अस्पतालों में भी सेवाएं देते हैं। कुछ ऐसे हैं जिनका स्वयं का निजी अस्पताल है। उन चिकित्सकों के नाम पर भर्ती मरीजों व उनके स्वजन को कम खर्च पर उन्हीं से निजी अस्पताल में बेहतर सेवाएं देने का दावा किया जाता है। दीक्षितपुरा स्थित एक निजी अस्पताल में कैंसर के तमाम मरीजों को मेडिकल से ही लाया जाता है। मेडिकल के ही डाक्टर उनका उपचार करते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here