जबलपुर के एक मिमिक्री आर्टिस्ट को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की मिमिक्री करना भारी पड़ गया। सड़क पर दोस्तों के बीच प्रधानमंत्री और गृह मंत्री की नकल उतारते वीडियो सोशल मीडिया पर वायल होते हुए पुलिस के पास पहुंचा जिसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया।

प्रधानमंत्री हो या देश का कोई भी प्रतिष्ठित नागरिक देश के कवि, कॉमेडियन, मिमिक्री आर्टिस्ट उनकी नकल उतारते हैं उनकी मिमिक्री करते हैं या उनपर कटाक्ष करते हैं लेकिन ये सभी एक मर्यादा में होता है, लेकिन जबलपुर में मिमिक्री आर्टिस्ट आदिल अली को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीऔर गृह मंत्री अमित शाह की मिमिक्री करने की सजा भुगतनी पड़ी है।