कमलनाथ ने उमा भारती को भारत जोड़ों यात्रा में शामिल होने को आमंत्रित किया

पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के सत्ता में क्षेत्रीय और जातीय संतुलन बिगड़ने के बयान पर कमलनाथ ने कहा कि उमा भारती सच कह रही है कि एमपी में सामाजिक न्याय की गड़बड़ी है। आज सामाजिक न्याय की बहुत बड़ी आवश्यकता है। हमारे प्रदेश में कई जातियां और समाज हैं। भाजपा को आज कई लोग चुनौती दे रहे हैं। चुनाव तक आप देखते जाइए कितने लोग चुनौती देंगे। कमलनाथ ने कहा कि मैं उमा भारती को भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के लिए आमंत्रित करता हूं।

बीजेपी टीशर्ट के बाद जूतों पर आएगी  
कमलनाथ ने कहा कि आज भाजपा राहुल गांधी की टीशर्ट देख रही है। आगे उनके जूतों पर आ जाएगी। लेकिन राहुल गांधी के साथ जो जनता का हुजूम चल रहा है। भाजपा उस पर बात नहीं करना चाहती है।  
पोषण आहार पर भी घेरा
कमलनाथ ने कहा कि सीएजी ने 12 अगस्त को पोषण आहार की रिपोर्ट सरकार को भेज दी थी और कहा था कि सरकार इस पर जवाब दें। लेकिन उनके पास जवाब देने के लिए कुछ था ही नहीं। इससे पहले कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से इस मामले में नैतिकता के आधार पर इस्तीफा मांगा था। कमलनाथ ने कहा कि मेरी 40-50 साल के राजनीतिक जीवन में एक दाग नहीं लगा।

टास्क फोर्स पर उठाए सवाल
आत्महत्या मामले में टास्क फोर्स के सरकार के गठन के सवाल पर कमलनाथ ने कहा कि ऐसी स्थिति निर्मित ही क्यों होती है कि कोई खुदकुशी करें। बीजेपी तो इसे भी इवेंट बनाएगी। ऐसी स्थिति ही निर्मित नहीं होना चाहिए कि लोग खुदकुशी करें।

बीजेपी हर मामले को धर्म से जोड़ती है
द बोर्ड ऑफ एजुकेशन चर्च ऑफ नॉर्थ इंडिया जबलपुर डायोसिस के बिशप के घर छापे पर कमलनाथ ने कहा कि कोई भी किसी भी धर्म का हो। यदि गलत कार्य करें तो उस पर कार्यवाही की जाना चाहिए। बीजेपी का काम तो हर मामले को धर्म से जोड़ना है।

समाज के हर वर्ग को जोड़ेंगे
कमलनाथ ने कहा कि हमने 34 प्रकोष्ठ बनाए हैं। ताकि इन प्रकोष्ठों के माध्यम से समाज के हर प्रकार के लोग जुड़ सकें। उन्होंने कहा कि जल्द ही सिंधी प्रकोष्ठ की भी बैठक करने जा रहा हूं। बीजेपी के पास सिर्फ पुलिस, पैसा और प्रशासन है। उसके अलावा उनके पास कुछ नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here