लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी कांग्रेस को लगातार झटके लग रहे हैं. ताजा खबर मध्य प्रदेश से आ रही है जहां पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और उनके सांसद बेटे नकुलनाथ जल्द ही बीजेपी का दामन थाम सकते हैं. पिछले दिनों से ही ये अटकलें लगाई जा रही थी कि कमलनाथ कांग्रेस आलाकमान से नाराज चल रहे हैं.

छिंदवाड़ा पर है नजर

 सूत्रों के मुताबिक, कमलनाथ को अपने पुत्र नकुलनाथ के राजनीतिक भविष्य की चिंता है. पिछले लोकसभा चुनाव में मध्य प्रदेश में कांग्रेस को महज एक सीट भी मिली थी जो कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा की थी, जहां उनके बेटे नकुलनाथ ने कड़े संघर्ष के बाद जीत हासिल की थी. छिंडवाड़ा में कमलनाथ/नकुलनाथ की जीत का मार्जिन लगातार घटा है. वहीं बीजेपी ने छिंदवाडा को अपनी कमजोर सूची में रखा है और पिछले 3 सालों में बीजेपी ने वहां बहुत मेहनत की है.

बीजेपी नेता का पोस्ट

मध्य प्रदेश बीजेपी प्रवक्ता और कमलनाथ के पूर्व मीडिया सलाहकार नरेंद्र सलूजा ने कमलनाथ-नकुलनाथ की फोटो x पर पोस्ट करते हुए 'जय श्री राम' लिखा है जिसके बाद अटकलों का बाजार गर्म है कि क्या कमलनाथ या नकुलनाथ बीजेपी जा रहे हैं. हालांकि कमलनाथ या नकुलनाथ की तरफ से न तो बीजेपी में जाने को लेकर कोई बयान आया है और न ही उन्हों अब तक इसका खंडन किया है.इस बीच पिता पुत्र की जोड़ी अब से कुछ ही देर में दिल्ली लैंड होने वाली है जहां से वो राजदूत मार्ग स्थित अपने बंगले जाएंगे.

दिग्विजय सिंह ने किया खंडन

कहां जा रहा है कि दोनों ही नेता आज दिल्ली पहुंच रहे हैं और उनका बीजेपी में जाना तय है. हालांकि अभी यह तय नहीं हुआ है कि वह किस दिन बीजेपी ज्वॉइन करेंगे. वहीं कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कमलनाथ के बीजेपी ज्वॉइन करने की खबरों का खंडन किया है. उन्होंने कहा, 'मेरी कल रात कमलनाथ से बात हुई है .. वो छिंड़वाड़ा में हैं .. जिस आदमी ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरूआत नेहरू गांधी परिवार के साथ शुरू की थी .. उस आदमी से हम कैसे उम्मीद करें कि वो इंदिरा जी के परिवार को छोड़कर जाएगा .. हमें तो ये उम्मीद भी नहीं करनी चाहिए.'

'पार्टी से जुड़े होने के लिए बाध्य नहीं हैं'
दरअसल, कुछ दिन पहले कमलनाथ से पूछा गया था कि क्या कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम बीजेपी में शामिल हो सकते हैं? इस पर कमलनाथ ने कहा, सभी स्वतंत्र हैं, किसी पार्टी से जुड़े होने के लिए बाध्य नहीं हैं. खुद के पाला बदलने की अटकलों के बारे में पूछे जाने पर नाथ ने कहा, 'बहुत सारी अफवाहें चल रही हैं, मैं उनके बारे में क्या कह सकता हूं?

बताते चलें कि कमलनाथ छिंदवाड़ा से 9 बार लोकसभा का चुनाव जीते हैं. पिछले दो बार से छिंदवाड़ा से विधायक हैं. उनके बेटे नकुलनाथ इस समय छिंदवाड़ा से सांसद हैं. कमलनाथ दिसंबर 2018 और मार्च 2020 के बीच मुख्यमंत्री रहे. वे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भी रहे हैं.