मध्यप्रदेश के कटनी जिले में जबरदस्त बारिश होने के चलते कई नदी-नाले उफान पर हैं। आलम ये है कि बारिश का पानी अब घरों के अंदर घुसने लगा है। इसके चलते ग्रामीणों का जन-जीवन पूरी तरह अस्त व्यस्त हो चुका है। 

पिछले चार दिन से सक्रिय हुए मानसून से लगातार जिले में रिमझिम बारिश का दौर जारी है। इसके चलते नदी-नाले उफान पर हैं। इन्हीं में से एक है दतला नदी जो ढीमरखेड़ा के लोगो के लिए जीवन दायिनी का काम किया करती थी। लगातार बारिश से नदी अपने रौद्र रूप में है। इससे ढीमरखेड़ा तहसील के ग्राम सगमा और लालपुर के बीच बने पुल को अपने तेज बहाव से क्षतिग्रस्त कर दिया है। कई इलाकों में मदद के लिए प्रशासन को नाव तक चलानी पड़ी। घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें लोग अपनी जान जोखिम में डालते हुए पार करते दिखाई दे रहे हैं।

Katni Rain: The bridge was washed away by the water of the Datla river, many villages became islands

ग्रामीणों की मानें तो पुल के टूटने से ग्रामीणों को जिला मुख्यालय के लिए अब तकरीबन 15 से 20 किलोमीटर का ज्यादा घूमकर जाना पड़ेगा। हालांकि पुल के टूटने की जानकारी कलेक्टर अवि प्रसाद को दे दी है। 

जानकारी के मुताबिक इस पुल का निर्माण ढीमरखेड़ा तहसील के ग्राम मटभौना में बनी प्रधानमंत्री ग्राम सड़क परियोजना के दौरान किया गया था। लेकिन अब पुलिया का डायवर्शन मार्ग बहने से ग्रामीणों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।