मध्यप्रदेश: छतरपुर में अवैध हत्यारो सहित 4 गिरफ्तार

छतरपुर पुलिस ने अवैध हथियारों के साथ 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सिविल लाइन पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए अलग-अलग आरोपियों से अवैध हथियार जब्त किए। जब्त हथियारों में कट्टा 315 बोर का, जिंदा कारतूस और तीन अन्य आरोपियों से धारदार हथियार चाकू जब्त किए गए हैं। चारों आरोपियों पर 4 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

पकड़े गए आरोपी 
1. आरोपी शिवम उर्फ लकी वाजपेयी के कब्जे से 315 बोर का एक देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस व एक खाली कारतूस जब्त  किया गया है। आरोपी के विरुद्ध धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

2. आरोपी देवेंद्र शर्मा पिता राजेंद्र प्रसाद शर्मा के कब्जे से एक धारदार चाकू जब्त किया गया है। आरोपी के खिलाफ 25b आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

3. आरोपी देवेंद्र यादव पिता बिरेंद्र यादव के कब्जे से एक धारदार चाकू जब्त किया गया है आरोपी के विरुद्ध धारा 25 बी आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

4. आरोपी संतोष उर्फ रवि यादव पिता दीना यादव के कब्जे से धारदार चाकू जब्त किया गया है । आरोपी के खिलाफ धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here