मध्यप्रदेश के विदिशा जिले के अंतर्गत आने वाले ग्रामीण इलाके में भूस्खलन का मामला सामने आया है। विदिशा जिले में लगातार हो रही बारिश के चलते मोहम्मदगढ़ में पहाड़ से एक बड़ी चट्टान टूट कर नीचे गिर गई। पहाड़ के टूटकर गिरने की आवाज इतनी तेज थी कि गांव में हड़कंप मच गया और घरों में बैठे लोग बाहर निकल कर आ गए। सड़क पर खड़े हो गए। लोगों को डर इस बात का भी था कि पहाड़ का और कोई हिस्सा टूटकर न गिर जाए।
जानकारी के मुताबिक, मोहम्मदगढ़ गांव पहाड़ से सटा हुआ ही है। जिस हिस्से में पहाड़ से चट्टान टूट कर गिरी है, वहां पर पानी की टंकी और पंचायत भवन बना हुआ है। अगर यही हादसा दिन के समय हुआ होता तो कोई बड़ी जनहानि हो सकती थी।
इस मामले में ग्यारसपुर एसडीएम अर्चना कुमारी ने बताया कि मोहम्मदगढ़ में भूस्खलन की घटना हुई है। वहां पर पंचायत भवन और पानी की टंकी बनी हुई है। घटना की जांच के लिए तहसीलदार को मौके पर भेजा है। उन्होंने कहा कि वे खुद भी मौके का मुआयना करेंगी। उन्होंने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।