विधानसभा में प्रथम बार के विधायकों की अनुपस्थिति को लेकर विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि कहा प्रश्नकाल में प्रथम बार के विधायकों का अनुपस्थित रहना चिंता का विषय है। सदन में प्रथम बार के विधायकों को सवाल पूछने का मौका दिया गया था।

मध्य प्रदेश का विधानसभा सत्र जारी है। सत्र के सातवें दिन सदन में विभिन्न मुदों पर चर्चा हुई। सदन में पेंशन बहाली, आरजीपीवी में भ्रष्टाचार सहित प्रथम बार के विधायकों को प्रश्न पूछने का मौका दिया गया। लेकिन आधा दर्जन माननीय विधायक सदन से नदारत रहे।

दरअसल सदन में आरजीपीवी में 170 करोड़ रुपये का भ्रष्टाचार का मामला उठा। 2 सदस्यीय कमेटी ने इस मामले की जांच की। जांच में नियमों को दरकिनार कर करोड़ों का भुगतान होना पाया गया। इसी के साथ ही RGVP के अधिकारी सुरेश सिंह कुशवाह जांच में दोषी पाए गए। रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाही की अनुशंसा की गई।

वहीं विधानसभा में प्रथम बार के विधायकों की अनुपस्थिति को लेकर विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि कहा प्रश्नकाल में प्रथम बार के विधायकों का अनुपस्थित रहना चिंता का विषय है। सदन में प्रथम बार के विधायकों को सवाल पूछने का मौका दिया गया था। हालांकि आधा दर्जन विधायक अपने सवाल पूछने के समय ही सदन से गायब रहे।

आपको बता दें कि सदन में आज पुरानी पेंशन बहाली का मुद्दा भी गूंजा। विपक्ष ने यह मुद्दा उठाया। विपक्षी विधायकों ने पुरानी पेंशन बहाली पर चर्चा की मांग की। चर्चा नहीं होने पर असंतुष्ट कांग्रेस विधायकों ने सदन का वॉकआउट कर दिया।