मध्यप्रदेश: कोयले से लदा ट्रक रोकने पर भाजपा विधायक के बेटे ने वनकर्मियों को पीटा

हरियाणा में खनन माफिया ने डीएसपी को वाहन से कुचल दिया था और अब सिंगरौली से यह खबर सामने आई है। मध्य प्रदेश के सिंगरौली से भाजपा विधायक रामलल्लू वैश्य नए विवाद में घिर गए हैं। उनके बेटे पर कोयले से लदा ट्रक रोकने पर वनकर्मियों के साथ मारपीट करने और हवाई फायरिंग करने का आरोप है। कहा जा रहा है कि पुलिस थाने पहुंचे वनकर्मियों पर उसने फायरिंग की।

बताया जा रहा है कि ट्रक में अवैध कोयला था और उसका गैरकानूनी ढंग से परिवहन किया जा रहा था। दो वनकर्मियों ने उसे रोका और पूछताछ की तो विधायक का बेटा और उसके साथी नाराज हो गए। उन्होंने वनकर्मियों पर जानलेवा हमला कर दिया। जान बचाकर वे चौकी में भागे तो वहां भी विधायक के बेटे और अन्य ने फायरिंग की।

वन चौकी में भी की तोड़फोड़
रामलल्लू वैश्य के बेटे विवेक वैश्य ने कथित तौर पर अपने साथियों के साथ मिलकर वनकर्मी की जमकर पिटाई की।  उसे गुस्सा इसलिए आया कि वनकर्मी ने कोयले से लदे वाहन के दस्तावेज मांग लिए थे। विवेक और धर्मेंद्र सिंह समेत सात लोगों ने वनकर्मियों के साथ गाली-गलौज की। साथ ही उन्हें लाठी-डंडों से पीटा भी। फॉरेस्ट कर्मी चौकी में घुसे तो उन्होंने तोड़फोड़ की और हवाई फायर किए।

मोरवा थाने में केस दर्ज
दोनों वनकर्मियों की बाइक में तोड़फोड़ की गई है। इसके बाद हमलावर गाड़ी छुड़ाकर निकल गए। वनकर्मियों ने घटना की शिकायत मोरवा थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने वनकर्मियों का मेडिकल कराने के बाद उनकी शिकायत के आधार पर आईपीसी की धारा 294, 353, 332, 336, 427, 34 के तहत केस दर्ज किया है। हालांकि, कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here