मध्य प्रदेश के खंडवा से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम में सड़क पर चलने के दौरान यातायात नियमों का पालने करने की शपथ ली। लेकिन शपथ लेने के कुछ ही देर बाद खंडवा सांसद सड़क पर बिना हेलमेट स्कूटी चलते नजर आए। सड़क पर यातायात नियम तोड़ रहे सांसद का जब वीडियो सामन आया तब उन्होंने इसपर अपनी सफाई भी दी है। 

दरअसल खंडवा की यातायात पुलिस इन दिनों सड़क सुरक्षा सप्ताह मना रही है। इसी के तहत बाइक चलाते वक्त हेलमेट पहनने तथा यातायात से जुड़ी अन्य जरूरी नियमों का पालन करने के लिए शपथ दिलाई गई। शपथ दिलवाने के लिए यातायात पुलिस ने खंडवा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल को भी बतौर अतिथि अपने कार्यक्रम में आमंत्रित किया था। 

ज्ञानेश्वर पाटिल ने यातायात पुलिस की इस आयोजन में हेलमेट पहनने की शपथ भी दिलाई। लेकिन थोड़ी ही देर बाद वह खुद बिना हेलमेट के सड़क पर स्कूटी चलाते नजर आए। बिना हेलमेट स्कूटी चला रहे भाजपा सांसद का वीडियो भी सामने आ गया है।

इस वीडियो के सामने आने के बाद सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने इसपर अपनी सफाई पेश की है। उनका कहना है कि कुछ ही दूरी पर एक दूसरा कार्यक्रम था। एक कार्यकर्ता के मनुहार पर वह उसकी स्कूटी लेकर उसके साथ चले गए। हालांकि, उन्होंने कहा कि कानून का पालन करना सभी की जिम्मेदारी है चाहे वह किसी भी पद पर क्यों ना हो। अगली बार इस तरह की गलती ना हो इसका मैं पूरी तरह से ध्यान रखूंगा।