मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, MPBSE द्वारा 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट आज यानी 29 अप्रैल 2022 को जारी कर दिया गया है. परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in, mpresults.nic.in और mpbse.mponline.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें अपने रोल नंबर का उपयोग करना होगा.
एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं परीक्षा का रिजल्ट जारी होने से पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने छात्रों को संदेश भेजा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि, ‘सफल होने वाले छात्रों को बधाई एवं असफल होने वाले छात्र निराश ना हों. अगर असफल होते हैं तो अगली बार और ज्यादा मेहनत कर कामयाबी हासिल करें.’ साथ ही मुख्यमंत्री ने सफलता असफलता में समान भाव रखने की बात कही.