मध्य प्रदेश नगरीय निकाय चुनाव में प्रत्याशियों के चयन को लेकर बीजेपी में मंथन का दौर जारी है। इस बीच पार्टी की तरफ से आधिकारिक सूची जारी होने से पहले ही सतना और छिंदवाड़ा के दावेदारों ने जश्न मना लिया। इस मामले पर पार्टी ने सूची जारी नहीं होने की बात कही है।

छिंदवाड़ा में महापौर की टिकट मिलने का दावा करते हुए भाजपा नेता जितेंद्र शाह और उनके समर्थकों ने टिकट मिलने का जश्न भी मना लिया। जबकि प्रदेश नेतृत्व ने सूची जारी करने से इनकार किया है। वहीं शाह का कहना है कि मुझे शुभचिंतकों से पता चला है। वहीं, उनके समर्थक भी कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे रहे हैं। वहीं, दूसरी तरफ सतना के बीजेपी से महापौर पद के लिए दावेदार योगेश ताम्रकार ने मीडिया से कहा कि उनको सुबह 7.30 बजे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने फोन कर कहा कि योगेश तुम्हें सतना महापौर प्रत्याशी के रूप में खड़े होना है। और चुनाव जीत कर विजयश्री पार्टी को देना है। वहीं, पार्टी के मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पराशर ने कहा कि पार्टी की तरफ से अभी महापौर प्रत्याशियों की कोई सूची जारी नहीं हुई है। आज शाम तक स्थिति स्पष्ट हो सकती है।