भिंड के गौरी सरोवर में 1 मई की रात कार गिरने के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। एमपी 30 बीसी 0843 रजिस्ट्रेशन नंबर की यह ओमनी कार किसी हादसे का शिकार नहीं हुई थी, बल्कि इसे जानबूझकर तालाब में गिराया गया था। मामला प्रेम प्रसंग में सुसाइड का निकला है।
दरअसल, इस कार को ड्राइव कर रहा राहुल दोहरे ब्रेकअप से डिप्रेशन में था। उसने घटना वाली रात प्रेमिका को वीडियो कॉल कर मिलने के लिए बुलाया था। प्रेमिका के इनकार करने पर वह गाड़ी को तालाब की ओर ले गया। किनारे पर कुछ देर रुका, फिर कार सीधे तालाब में उतार दी।
22 साल का राहुल भिंड के तिलक नगर, फल मंडी का रहने वाला था। घटना में राहुल की मौके पर ही मौत हो गई थी। वहीं, कार में बैठे उसके दोनों दोस्त- कपूरा दोहरे और नीतू दोहरे सुरक्षित हैं। मामले की जांच के दौरान कोतवाली पुलिस ने दोनों दोस्तों के अलग-अलग बयान लिए। उन्होंने पुलिस को बताया कि राहुल ने गर्लफ्रेंड से बात की, इसके बाद कार तालाब की ओर ले गया। उसका इरादा भांपते हुए वे किनारे पर ही कार से कूद गए।
शुरुआत में पुलिस का मानना था कि कार चला रहा राहुल नशे में था। उससे एक्सीलेटर दबा रह गया होगा।
कपूरा दोहरे भी राहुल के साथ कार में था। उसने बताया कि राहुल के इरादे को भांपकर वह कार से कूद गया था।
पूरी घटना का CCTV फुटेज भी सामने आ गया है। इसमें दिखाई दे रहा है कि तालाब के किनारे आकर कार कुछ देर के लिए रुकी थी। अचानक उसकी स्पीड बढ़ी और कार सीधे गौरी सरोवर में जा गिरी।
सूचना मिलते ही कोतवाली और ट्रैफिक पुलिस मौके पर पहुंच गई। घटनास्थल पर पहुंचीं DSP पूनम थापा ने कार को निकालने के लिए क्रेन को बुलवाया। SDRF की टीम को बुलाकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। कार को गौरी सरोवर के किनारे से करीब 25 फीट दूर और 30 फीट पानी के अंदर से निकाला गया था। राहुल की मौत हो चुकी थी।