मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में दर्दनाक हादसा हो गया। कार और बस की टक्कर में आठवीं की छात्रा समेत दो की मौत हो गई। 12 विद्यार्थी घायल हुए हैं, जिसमें चार की हालत गंभीर होने से उन्हें रैफर किया गया है। टक्कर के बाद कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई है। 

जानकारी के अनुसार हादसा राजगढ़ जिले के बोड़ा-नरसिंहगढ़ रोड पर ग्राम बोड़ा के पास हुआ है। बताया गया कि बोड़ा थाना क्षेत्र के गांव गेहूंखेड़ी के शासकीय माध्यमिक विद्यालय के छात्र-छात्राएं पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए परीक्षा देने मॉडल स्कूल नरसिंहगढ़ गए हुए थे। वहां से लौट रहे थे तभी पचोर तरफ से आ रही बस से बोड़ा से तीन किमी पहले एक निजी स्कूल के सामने सामने से टकरा गई। हादसे में कार चालक मनीष मनोज वंशकार और कक्षा 8वीं की छात्रा राजनंदनी बद्रीलाल उमठ की मौके पर ही मौत हो गई। 

हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई है। कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में अतिथि शिक्षक जितेंद्र कुंभकार, छात्रा रानू पिता रामबाबू, अनिता पिता जगदीश, हरिओम, मेघा पिता राजेंद्र, हंसा पिता महेंद्रसिंह, छात्र जितेंद्रसिंह घायल हो गए। जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बो़डा में भर्ती कराया गया है। वहीं छात्रा सानू उमठ, रानू परिहार व नीलम को भोपाल रेफर किया गया है। छात्रा मुस्कान वर्मा को राजगढ़ रेफर किया गया है। दोनों शवों को पीएम के लिए नरसिंहगढ़ सिविल अस्पताल भेजा गया है।