मध्य प्रदेश में हुए निकाय चुनाव के रविवार को परिणाम घोषित किए जा रहे हैं। इसी बीच रीवा से दुख भरी खबर सामने आई है। हार का गम नहीं झेल पाने की वजह से एक प्रत्याशी की जान चली गई। कांग्रेस के टिकट पर वार्ड नंबर 9 से प्रत्याशी हरिनारायण गुप्ता ने चुनाव लड़ा था। हरिनारायण को निर्दलीय पार्षद प्रत्याशी अखिलेश गुप्ता ने 14 मतों से पराजित किया। बताया गया है कि  चुनाव हारने के बाद वो सदमे में चले गए और उन्हें हार्ट अटैक आ गया। हरिनारायण गुप्ता कांग्रेस पार्टी के हनुमना मंडलम अध्यक्ष थे।