पूरे मामले पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दुख जताते हुए जांच का आदेश दिया है, साथ ही मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की आर्थिक राशि देने की घोषणा की है. इंदौरः शहर के विजनगर इलाके में दो मंजिला इमारत में शॉर्ट सर्किट से आग लगने से 6 लोगों की मौत हो गई है. जिस पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दुख जताया है.