मध्यप्रदेश के हजारों संविदा स्वास्थ्यकर्मियों ने सोमवार को भोपाल में डेरा डाल दिया। नियमित करने समेत अन्य मांगों को लेकर ये राजधानी के नीलम पार्क में परिवार के साथ धरने पर बैठे। बता दें कि नेशनल हेल्थ मिशन के 32 हजार संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है। जो NHM संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के आह्वान पर आंदोलन कर रहे हैं। संविदा स्वास्थकर्मी भोपाल में पिछले 20 दिनों से क्रमिक हड़ताल कर रहे हैं।
भोपाल के नीलम पार्क में जुटे संविदा स्वास्थ्यकर्मियों ने सुबह 11 बजे से धरना शुरू कर दिया था। जो शाम 4 बजे तक चलता रहा। इसमें प्रदेशभर से संविदाकर्मी अपने परिजनों के साथ आए थे। वे तेज गर्मी के बीच करीब 5 घंटे तक धरना स्थल पर ही डटे रहे। कई भूखे-प्यासे ही बैठे रहे। कई महिला कर्मचारी अपने छोटे बच्चों को लेकर धरना प्रदर्शन में आई थी, जो पूरे समय तक वहीं बैठे रहे।
धरने के बाद सभी रैली के रूप में सीएम हाउस भी जाने वाले थे। वे सीएम हाउस का घेराव करने वाले थे। हालांकि, यह टाल दिया गया। धरना प्रदर्शन के दौरान ही सीनियर अफसरों ने भी संगठन के पदाधिकारियों से संपर्क किया। मध्यप्रदेश सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी संघ की प्रदेश अध्यक्ष मीना शुक्ला ने बताया कि धरने के बाद अब आगे की रणनीति बनाई जा रही है। हमारी भूख हड़ताल मांगें पूरी होने तक चलती रहेगी।
सोमवार को प्रदर्शनकारियों ने अपने परिवार के साथ धरना दिया। भोपाल के नीलम पार्क में जुटे संविधा स्वास्थ्यकर्मी हाथों में अपने बच्चे भी थे, तो अपनी मांगों को लेकर तख्तियां भी थाम रखी थी। इनकी मुख्य मांग नियमित करने की है। इनकी तख्तियों पर कुछ ऐसे नारे लिखे है - ' हम सबका एक ही नारा, नियमितीकरण है हक हमारा'... 'आर हो या पार हो, नियमितीकरण इस बार हो'... 'शौक नहीं मजबूरी है, ये हड़ताल जरूरी है'... 'आधी रोटी, आधा पेट, संविदा जीवन चढ़ गया भेंट'...
कमलनाथ बोले- सरकार तुरंत इनकी मांगे माने
पूर्व सीएम कमलनाथ ने संविदा स्वास्थ्यकर्मियों की मांगों का समर्थन किया है। उन्होंने ट्वीट किया - कोरोना महामारी के दौरान सरकार इन्हें कोरोना योद्धा बता रही थी, अब ये 20 दिन से हड़ताल पर है। अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। सरकार इनकी मांगों को तुरंत मानें।
संविदाकर्मी अपने परिवार के साथ धरने में पहुंचे। इस दौरान नन्हें बच्चों को भी महिला कर्मचारी संभालती हुई नजर आईं।
18 अप्रैल से भूख हड़ताल
एनएचएम के संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी 18 अप्रैल से अनिश्चितकालीन क्रमिक भूख हड़ताल कर रहे हैं। मंत्रियों के बंगले का घेराव के अलावा वे जेपी हॉस्पिटल कैंपस में धरना प्रदर्शन कर रहे थे। अब वे परिवार के साथ भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं।