मध्य प्रदेश के दमोह जिले में बहू ने ससुर का सिर फोड़ दिया। लहूलुहान ससुर जान बचाकर पुलिस थाने पहुंचा और बहू के खिलाफ शिकायत की है। उसने बताया कि पोती को पीटने की बात पर बहू को रोका था, जिस पर बहू ने जानलेवा हमला कर दिया। 

जानकारी के अनुसार मामला दमोह जिले के तेजगढ़ थाना के झापन गांव का है। यहां रहने वाले 60 वर्षीय इमरत हजारी यादव ने इमलिया चौकी पहुंचकर अपनी बहू कविता यादव के खिलाफ केस दर्ज कराया है। उसने बताया कि कविता उसकी पोती से मारपीट कर रही थी। उसने बस इतना बोला कि क्यों मार रही है। इतना सुनते ही बहू ने मुझ पर हमला कर दिया। उसके हाथ में डंडा था, जिससे मेरे सिर पर वार किया है। मेरा सिट फट गया, खून बहने लगा तो मैं वहां से भागकर सीधा थाने आया हूं। 

पुलिस ने पहले उसे जिला अस्पताल ले जाकर इलाज कराया फिर शिकायत दर्ज की। घायल वृद्ध इमरत ने बताया कि बड़ा बेटा बाहर रहता है और दूसरा बेटा दिव्यांग है। बहू अक्सर बच्चों से मारपीट करती है तो उसे बस मारने से रोका ही था। पता नहीं था कि वो मुझ पर भी हमला कर देगी।