मध्यप्रदेश के गुना की पुलिस ने आज तीसरे आरोपी छोटू पठान को मारकर उस पूरे शिकारी गिरोह का सफाया कर दिया जिसने बीते दिनों 3 पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी थी। गुना में भी वही कहानी दोहराई गई, जो यूपी के बिकरू में विकास दुबे के साथ घटी थी। गिरफ्तारी के बाद गुना पुलिस की गाड़ी पलट गई और दो आरोपियों का शॉर्ट एनकाउंटर किया गया है। इससे पहले दो आरोपियों को मार गिराया गया था। मंगलवार की सुबह तीसरे आरोपी छोटू पठान उर्फ जहीर का भी एनकाउंटर कर दिया गया है।
गुना पुलिस बिकरू कांड के गुनाहगारों की तर्ज पर ही यहां शिकारियों का सफाया कर रही है। इसके बाद सवाल भी उठ रहे हैं। गुना कांड के आरोपियों के एनकाउंटर पर कोर्ट में याचिका लगाई गई है। मामले में जल्द ही सुनवाई होने वाली है। गुना में तीन पुलिसकर्मियों की हत्या मामले में एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि अब तक तीन आरोपियों को मुठभेड़ में मारा गिराया जा चुका है, जबकि चार आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं और दो फिलहाल फरार चल रहे हैं।