कुरई थाना क्षेत्र के एक गांव में 21 साल की युवती के साथ दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार 5 में से 3 आरोपितों के सरकारी जमीन में अवैध कब्जा पर बनाए गए पक्के मकानों को ध्वस्त करने के लिए प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है। सोमवार को कलेक्टर, एसपी व राजस्व अमले ने आरोपित राहुल वर्मा के सरकारी जमीन में कब्जा कर बनाए गए दो मंजिल मकान को ध्वस्त करने की कार्रवाई की। इधर दुष्कर्म के मामले में शामिल आरोपित सहायक सचिव (रोजगार सहायक) निरपत वर्मा की सेवा समाप्त करने के आदेश कलेक्टर ने जारी कर दिए हैं।