मध्य प्रदेश के गुना में शिकारियों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. गुना के आरोन थाना क्षेत्र स्थिति जंगल में शिकारियों ने फायरिंग कर तीन पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी है. खबर है कि काले हिरण की तलाश में आये शिकारियों ने पुलिस को निशाना बनाया. जिन पुलिसकर्मियों की हत्या हुई है उनमें आरोन थाने के एसआई, हेड कांस्टेबल और आरक्षक शामिल हैं. तीनों की गोली मारकर हत्या कर दी गई.

https://twitter.com/ANI_MP_CG_RJ/status/1525292661812654080?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1525292661812654080%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.prabhatkhabar.com%2Fstate%2Fmp%2Fmp-news-in-guna-3-policemen-killed-by-hunters-of-blackbuck-prt