मध्य प्रदेश में 11 नगर निगम, 36 नगर पालिका और 86 नगर परिषद के चुनाव का परिणाम आज सामने आएगा। इन सभी निगमों पर मतों की गणना शुरू हो गई है। राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से मतगणना की सभी तैयारियां के बीच की जा रही है। बता दें कि पहले कि पहले चरण में 44 जिलों में 6 जुलाई को मतदान हुआ था। मतों की गणना के लिए एक तरफ जहां राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से पुख्ता इंतजाम किए गए हैं तो दूसरी तरफ भारी पुलिस बल को भी तैनात किया गया है। निकाय चुनाव में सीधा मुकाबला कांग्रेस और भाजपा के बीच है। दोनों दल के नेता और प्रत्याशी मतगणना स्थल पर मौजूद हैं।
इंदौर महापौर बीजेपी पुष्यमित्र भार्गव बड़ी जीत की ओर बीजेपी के कुल पार्षद - 64 कांग्रेस के कुल पार्षद- 18 निर्दलीय के कुल पार्षद - 03 *वार्ड 03 से शिखा दुबे बीजेपी जीती *वार्ड 04 से बीजेपी बरखा नितिन मालू जीती *वार्ड 05 निरंजन वर्मा बीजेपी जीते *वार्ड 06 - संध्या यादव बीजेपी जीती *वार्ड 07 - भावना मनोज मिश्रा बीजेपी जीती *वार्ड 08 कांग्रेस अनवर दस्तक की पत्नी जीती *वार्ड 10 से विनितिका यादव कांग्रेस जीती *वार्ड 12 से सीमा डाबी बीजेपी जीती *वार्ड 13 से पराग कौशल बीजेपी जीती *वार्ड 14 से बीजेपी के अश्विनी शुक्ला जीते *वार्ड 18 से ममता भुपेंद्र चौहान कांग्रेस *वार्ड 21 चिंटू चौकसे कांग्रेस जीते *वार्ड 22 से राजू भदौरिया कांग्रेस जीते *वार्ड 23 से शिवांगी यादव बीजेपी जीती *वार्ड 24 से जीतू यादव बीजेपी जीते *वार्ड 26 लालबहादुर वर्मा बीजेपी जीते *वार्ड 31 से बालमुकुंद सोनी बीजेपी जीते *वार्ड 32 से राजेन्द्र राठौड़ बीजेपी जीते *वार्ड 36 सुरेश कुरवाड़े बीजेपी जीते *वार्ड 37 से संगीता महेश जोशी बीजेपी जीते *वार्ड 39 से रुबीना इकबाल खान कांग्रेस जीती *वार्ड 47 से नंदू पहाड़िया 4847 वोट जीते *वार्ड 48 से विजयलक्ष्मी गौहर बीजेपी जीती *वार्ड 49 से राजेश उदावत बीजेपी जीते *वार्ड 50 राजीव जैन बीजेपी जीते *वार्ड 53 से फौजिया शेख अलीम कांग्रेस जीते *वार्ड 56 गजानंद गावड़े बीजेपी जीते *वार्ड 58 से अनवर कादरी कांग्रेस जीते *वार्ड 64 से मनीष मामा बीजेपी 1973 वोट जीते *वार्ड 66 से बीजेपी की कंचन गिदवानी जीती *वार्ड 68 से अयाज बेग कांग्रेस जीते *वार्ड 70 भारत रघुवंशी बीजेपी जीते *वार्ड 73 से शाहीन सादिक खान कांग्रेस जीते *वार्ड 77 प्रियंका चौहान बीजेपी से जीती *वार्ड 80 से प्रशान्त बडवे बीजेपी 4015 वोट जीते *वार्ड 81 से बबलू शर्मा 8656 वोट से चुनाव जीते *वार्ड 82 से शानू शर्मा बीजेपी के जीते *वार्ड 83 से कमल लुड्ढा, बीजेपी के जीते *वार्ड 84 से गुरजीत कौर, बीजेपी के जीते