मध्य प्रदेश के शिवपुरी में दबंगों से परेशान ग्रामीण मप्र के पंचायत मंत्री और शिवपुरी के प्रभारी मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया की कार के आगे लेट गया। कहीं सुनवाई नहीं होने का आरोप लगाते हुए कहा कि वो यहीं आत्महत्या कर लेगा।

गौरतलब है कि बुधवार को शिवपुरी के प्रभारी मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया का एक दिवसीय दौरा था। प्रभारी मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया कलेक्टर कार्यालय में कार्यों की समीक्षा बैठक करने पहुंचे थे। बैठक समाप्ति के बाद जब मंत्री बाहर आकर अपनी कार में बैठे तभी ग्रामीण महेंद्र सिंह रावत उनकी गाड़ी के आगे लेट गया। मौके पर मौजूद पुलिस और प्रशासन के लोगों ने उसे उठाकर हटाया। हालांकि मंत्री सिसोदिया कार से बाहर नहीं निकले। महेंद्र रावत ने इस दौरान जमकर हंगामा किया।

पीड़ित ग्रामीण महेंद्र रावत का कहना है कि वह और उसका परिवार दबंगों से परेशान है। कलेक्टर से लेकर वह एसपी तक अपनी गुहार लगा चुका है लेकिन सुनवाई नहीं हो रही। पीड़ित महेंद्र रावत ने बताया वह नरवर तहसील के ग्राम पारागढ़ का रहने वाला है। उसकी बुजुर्ग मां और बुजुर्ग चाचा को मारपीट कर पंचम सिंह रावत और उसके भाइयों ने गांव से भगा दिया। जिसके बाद बदमाशों ने उसके घर पर कब्जा कर लिया। पीड़ित महेंद्र ने बताया कि उसने नरवर थाने में गुहार लगाई, लेकिन पुलिस ने भी उसकी मदद नहीं की। बीते मंगलवार को वह हुई जनसुनवाई में अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाकर आया था, लेकिन उसकी सुनबाई नहीं की गई। पता लगा कि आज कोई मंत्रीजी आए हैं तो उनसे गुहार लगाने आया था। पर मंत्रीजी से मुलाकात नहीं हो सकी।