दमोह जिले में जबेरा थाना के सिग्रामपुर गांव में गुरुवार सुबह दमोह-जबलपुर स्टेट हाइवे पर पिता के साथ मवेशी छोड़ने जा रहे बेटे को ट्रक चालक ने टक्कर मार दी, जिससे वह नीचे गिर गया और दोनों पैरों के ऊपर से ट्रक निकल गया। मासूम को घायल अवस्था में जबेरा अस्पताल लाया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

सिग्रामपुर निवासी सुरेंद्र चक्रवती अपने बेटे पारस मणि चक्रवर्ती (7) के साथ गाय छोड़ने के लिए जा रहा था। टगरा मोहल्ला से निकलते समय दमोह से जबलपुर की ओर आ रहे ट्रक  चालक ने लापरवाही से मासूम को टक्कर मार दी। उसके दोनों पैर पहिए के नीचे आ गए और ट्रक ऊपर से निकल गया। सिग्रामपुर चौकी प्रभारी धर्मेंद्र उपाध्याय ने आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है।