दौसा में मंगलवार को पिकअप और यूपी रोडवेज की बस में भिड़ंत हो गई। हादसे में पिकअप सवार दो लोगों की मौत हो गई। जबकि 10 लोग घायल हो गए।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार पिकअप सवार मध्यप्रदेश के श्योपुर से बारात में अलवर जा रहे थे। इस दौरान दौसा में वाहनों की आमने-सामने की टक्कर हो गई। बताया यह भी जा रहा है कि पिकअप का चालक रास्ता भटक गया और हाईवे पर रॉन्ग साइड में गाड़ी चलाने से यह हादसा हो गया।
छह घायल जयपुर रेफर
दुर्घटना में मारे गए चमकाराम (45) और बाबूलाल (52) मध्यप्रदेश के श्योपुर के निवासी हैं। वहीं चार घायलों का दौसा जिला अस्पताल में इलाज जारी है। छह घायलों का जयपुर एसएमएस अस्पताल में इलाज चल रहा है।
हादसे के दौरान पिकअप से थोड़ी दूरी पर दूल्हे की गाड़ी भी चल रही थी लेकिन गनीमत रही पिकअप से दूरी होने पर दूल्हे की गाड़ी सुरक्षित बच गई। सूचना पर एसपी ने अस्पताल पहुंचकर घायलों से कुशलक्षेम पूछी।