मध्य प्रदेश के भिंड में भारी बारिश के चलते अटेर में दो मंजिला मकान गिर गई. इमारत गिरने के बाद मौके का मुआयना करने पहुंचे सीएमओ वीरेंद्र तिवारी (Virendra Tiwari) ने बाताया, "शिकायत मिली की बारिश की वजह से एक दो मंजिला मकान गिर गया है. मुआयना करने पर पता चला कि मकान विधिवत तरीके से नहीं बनाया गया था. बिना अनुमति के जमीन की खुदाई की गई थी जिस वजह से मकान गिरा है. मामले में विधिक कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल मकान गिरने पर हादसे में कोई घायल हुआ है या नहीं. इसके बारे में अभी तक जानकरी नहीं मिल सकी है.