मध्यप्रदेश के राजगढ़ में बीती रात सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। दोनों बाइक से राजगढ़ से ब्यावरा जा रहे थे, तभी कटारियाखेड़ी के पास अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। दोनों ने मौके पर दम तोड़ दिया है। पुलिस ने अज्ञात वाहन पर केस दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार राजगढ़ जिले के ब्यावरा देहात थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कटारियाखेड़ी में रविवार रात हादसा हुआ है। पुलिस के अनुसार बाइक सवार रवि पिता शिवनारायण सेन निवासी गिन्दौरमीना और राकेश पिता रामप्रसाद सेन निवासी लसूड़लि थाना ख़िलचीपुर हाल मुकाम शहीद कॉलोनी ब्यावरा, रविवार देर रात में राजगढ़ से ब्यावरा की तरफ जा रहे थे और उसी दौरान कटारियाखेड़ी के समीप तेज़ रफ़्तार अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मारदी, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे की भयावहता का अंदाजा बाइक की हालत देखकर लगाया जा सकता है। - फोटो : सोशल मीडिया
देहात थाना पुलिस ने सोमवार सुबह दोनों युवकों के शवों का पीएम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। मर्ग कायम कर अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध धारा 304-A IPC के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। उसकी तलाश की जा रही है। राजगढ़ यातायात थाना प्राभारी योगेंद्र कुमार मरावी ने बताया कि सड़क हादसे में जान गंवाने के मामलों में युवाओं की संख्या अधिक है। यातायात पुलिस आमजन को लगातार सुरक्षित यातायात करने व नियमों का पालन करते हुए सुरक्षित यातायात करने की समझाइश दे रही है। दोनों युवकों ने हेलमेट नहीं लगाया था।