पोरसा कस्बे के अटेर रोड पर शराब की नई दुकान खुलने पर मंगलवार को स्थानीय महिलाओं ने इकट्ठा होकर विरोध कर दिया। लगभग आधा सैकड़ा महिलाएं अपने बच्चों के साथ इस दुकान के बाहर इकट्ठा हो गई और उन्होंने हाथों में तख्ती लेकर इस दुकान को बंद करने की मांग रखी। इसके साथ ही तहसीलदार को भी इस दुकान को बंद कराने के लिए आवेदन दिया।

उल्लेखनीय है कि कस्बे के अटेर रोड पर 2 दिन पहले ही एक घर में बनी दुकान में शराब ठेका की दुकान खोली गई है। दुकान घनी बस्ती में मौजूद है, जिसको लेकर मंगलवार को स्थानीय महिलाएं खट्टा हो गई और उन्होंने इस दुकान को खोले जाने का विरोध कर दिया। महिलाओं का कहना था कि इस दुकान के खुलने से पूरे मोहल्ले का माहौल खराब होगा और यहां शराबियों का जमावड़ा होगा।

जिससे उनके बच्चों पर और घर के पुरुषों पर गलत असर आएगा। इसलिए इस दुकान को बंद किया जाना चाहिए। इस दौरान महिलाएं अपने बच्चों के साथ इस दुकान के सामने आकर बैठ गई और जमकर नारेबाजी करने लगी। इस दौरान महिलाओं ने तहसीलदार अनिल राघव तथा थाना प्रभारी रामपाल सिंह यादव को भी आवेदन दिया।

महिलाएं इस दौरान दोपहर तक इस दुकान के सामने ही धरने पर बैठी रही। महिलाओं ने बताया कि अंबेडकर भवन के पास धनसुला पंचायत के सेक्रेटरी भूपेंद्र सिंह तोमर ने अपने मकान में शराब ठेका को खोलने के लिए किराए पर दुकान दी है, जिस पर इस दुकान को घनी बस्ती से हटाया जाए।