रेलवे से दिनभर में डेढ़-डेढ़ घंटे के दो ब्लाक न मिलने के कारण रेसकोर्स रोड को तानसेन नगर से जोड़ने वाले रेल ओवरब्रिज का काम सुस्त हो गया है। इस काम को होली से पहले पूरा किया जाना था, लेकिन त्यौहार पर ट्रेनों को समय से पहुंचाने के लिए ब्लाक नहीं दिए गए। अब त्यौहार के बाद भी सिर्फ 45 मिनट के लिए पटरियों पर ट्रेनों का परिचालन रोका जा रहा है। इसके चलते सिर्फ उतनी ही अवधि में पटरियों के ऊपर आरओबी का काम चल पा रहा है। इस कारण अब यह कार्य अप्रैल माह के अंत तक पूरा हो पाएगा।

तानसेन नगर रोड से गाडर वाली पुलिया होते हुए रेसकोर्स रोड के बीच 870 मीटर लंबा और 7.4 मीटर चौड़ा आरओबी 35 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जा रहा है, जिसमें रेलवे को 60 मीटर लंबे हिस्से पर गार्डर लांच करना है। इस ओवरब्रिज पर लोक निर्माण विभाग ने अपने हिस्से का काम पूरा कर दिया है और पटरियों के ऊपर का काम रेलवे को करना है। कार्य की समय सीमा मई 2020 तय की गई थी.

लेकिन कोरोना व टेंडर में देरी के कारण यह काम लेट हो गया है। इस धनुषाकार गार्डर को लांच करने के लिए रेलवे के इंजीनियरिंग विभाग ने फरवरी माह के अंतिम सप्ताह में काम शुरू कराया था। 15 मार्च तक यह कार्य पूरा किया जाना था, लेकिन पटरियों पर ट्रेनों का आवागमन रोकने के लिए जरूरी डेढ़-डेढ़ घंटे के दो ब्लाक दिन में न मिलने के कारण यह काम गति नहीं पकड़ पा रहा है। ऐसे में अफसरों का कहना है कि इसी गति से यदि काम हुआ, तो अप्रैल माह के अंत तक काम पूरा हो पाएगा।