मध्यप्रदेश के नवनियुक्त मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शपथ लेने के बाद से एक्शन मोड में दिखाई दे रहे हैं। एक तरफ लगातार मीटिंग्स का दौर जारी है वहीं दूसरी तरफ मौके पर पहुंचकर व्यवस्थाओं और सुविधाओं का जायजा भी ले रहे हैं। कमियों को दूर करने के लिए उनके द्वारा विशेष दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं। शुक्रवार को भी उन्होंने भोपाल के मोतीलाल विज्ञान महाविद्यालय (एमवीएम) कॉलेज का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री बनने के बाद किसी कॉलेज में उनका यह पहला दौरा था। उन्होंने यहां छात्रों से संवाद भी किया। इसके साथ ही डॉक्टर यादव टीचर्स से भी बात कर कॉलेज की रिपोर्ट ली। इस दौरान उन्होंने  कॉलेज की जियोलॉजी लैब का पूरी बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने लैब को और बेहतर बनाने के लिए स्टाफ को निर्देश दिए। इसके बाद यहां से वे मंत्रालय के लिए रवाना हो गए थे। 

रह चुके हैं उच्च शिक्षा मंत्री 
बता दें, सीएम डॉक्टर मोहन यादव शिवराज सरकार में कैबिनेट मंत्री के तौर पर उच्च शिक्षा मंत्रालय का जिम्मा संभाल चुके हैं।उच्च शिक्षा को लेकर उनकी विशेष रुचि है। मुख्यमंत्री बनने के बाद अपनी पहली केबिनेट मीटिंग में भी डॉक्टर यादव ने उच्च शिक्षा से जुड़े कई प्रस्तावों को हरा झंडी दी है। उनका मानना है कि उच्च शिक्षा के क्षेत्र में विशेष काम करने की आवश्यकता है ताकि देश का भविष्य उज्जवल हो सके बच्चों को बेहतर शिक्षा मिल सके।