कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए विधायक रामनिवास रावत ने कहा कि पूरा हाउस मैं चलाता था।लेकिन नेता प्रतिपक्ष मुझसे जूनियर को बना दिया गया। मेरे बराबर किसी को बनाते तो दिक्कत नहीं थी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में सुनवाई होती तो बीजेपी में क्यों जाता। सीएलपी लीडर बनाने के लिए दो-तीन बार मौके आए, लेकिन मुझे नहीं बनाया गया।
दरअसल, सोमवार को विधायक रामनिवास रावत बीजेपी प्रदेश कार्यालय पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए यह बातें कही। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस को खुली चेतावनी देते हुए कहा है, जब समय आएगा विधायकी से इस्तीफा दूंगा, कांग्रेस को जो करना है कर ले।
कांग्रेस में पैसे लेकर दिया जाता है टिकट
रामनिवास रावत ने कांग्रेस द्वारा लगातार दिए जा रहे बयान पर कहा कि जब समय आएगा, तब इस्तीफा दे दूंगा। कांग्रेस को जो करना है, वो कर सकती है। वहीं, टिकट को लेकर भी जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में पैसे से टिकट दिया जाता है। ऐसे आदमी को टिकट दिया, जिसने मेरे खिलाफ प्रचार किया, बूथ कैप्चर किया था। आपको बता दें कि श्योपुर के विजयपुर विधानसभा से विधायक रामनिवास रावत लोकसभा चुनाव के बीच बीजेपी में शामिल हुए थे। लेकिन उन्होंने अब तक विधायक पद से इस्तीफा नहीं दिया है।
बीजेपी जल्द बना सकती है रावत को मंत्री
लोकसभा चुनाव समाप्त होने के बाद मोहन मंत्रिमंडल में विस्तार की चर्चा शुरू हो गई है। अनुमान लगाया जा रहा है कि विधानसभा सत्र के बाद मंत्रिमंडल में फेरबदल किया जा सकता है। कहा जा रहा है, कुछ मंत्रियों को मंत्रिमंडल से बाहर किया जा सकता है। वहीं, कई नए चेहरों को मोहन मंत्रिमंडल में शामिल करने की बात सामने आ रही है। इसी कड़ी में सबसे प्रबल नाम कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए रामनिवास रावत का है। जानकारी के अनुसार, रावत ने बीजेपी ज्वॉइन करने के पहले ही कैबिनेट मंत्री बनाने की शर्त रखी थी और बीजेपी ने यह स्वीकार कर लिया था।