ब्यौहारी थाना क्षेत्र के गोदावल मंदिर में चोरी हो गई है। मंदिर में रखी दान पेटी में रखें नगद रुपए लेकर चोर फरार हो गए है। पुजारी ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। जानकारी लगने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंच पड़ताल कर रही है। जिले में इन दिनों चोरों के हौसले इतने ज्यादा बुलंद हो गए हैं कि घरों के साथ-साथ मंदिर को भी चोरों अपना निशाना बना लिया है। पुलिस चोरों को पकड़ने में नाकाम साबित हो रही है।
जानकारी के मुताबिक जिले की बहुत प्रसिद्ध गोदावल मंदिर में चोरों ने अपना धावा बोला है। मंदिर के अंदर रखी दान पेटी को चोरों ने निशाना बनाते हुए उसे तोड़ा और उसमें रखें नगद रुपए लेकर फरार हो गए, जब सुबह पुजारी मंदिर पहुंचे तो देखा कि दान पेटी अपने स्थान में नहीं थी, पुजारी ने देखा तो दान पेटी कहीं और पड़ी थी, जिसका ताला टूटा था, जिससे नगद रुपए गायब थे। पुजारी ने यह सब देख स्थानीय लोगों को इस घटना की जानकारी दी। जानकारी लगने के बाद ग्रामीण इकट्ठा हो गए और मंदिर पहुंचकर चोरी की इस घटना को देखकर हैरान हो गए। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई, जानकारी लगने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।
अब तक पुरानी चोरियों का नहीं हो सका खुलासा
कोतवाली थाना क्षेत्र के पांडव नगर में एक बड़ी चोरी की घटना बीते महीने घटी थी, जिसमें लाखों रुपए के जेवरात एवं नगद रुपए लेकर चोर फरार हो गए थे। पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध चोरी का मामला दर्ज तलाश शुरू की थी, लेकिन अब तक पुलिस को इस मामले में सफलता हाथ नहीं लगी है। वहीं बीते दिनों कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्रीन सिटी कॉलोनी में कालारी कर्मचारी के घर का ताला तोड़कर लाखों रुपए की चोरी की घटना हुई थी। इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने चोरों को पकड़ने में इनाम की भी घोषणा की थी, लेकिन अब तक कोतवाली पुलिस चोरों को पकड़ने में नाकाम साबित हो रही है।