जबलपुर में ओमती थाना अंतर्गत सिविक सेंटर में चार युवकों ने सरेराह एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। फरार एक अन्य आरोपी की सरगर्मी के साथ तलाश जारी है।
ओमती थाना प्रभारी वीरेंद्र पवार से प्राप्त जानकारी के अनुसार, नया मोहल्ला निवासी मुसाहिद खान (20) अपने दोस्त के साथ सोमवार रात लगभग साढ़े दस बजे सिविक सेंटर स्थित दिलशान पान दुकान में आया था। वह अपने दोस्तों से बात कर रहा था, तभी घमापुर निवासी सुजल सोनकर (20) उसका भाई चीनू सोनकर (18), अमन तिवारी उर्फ कंजा (19) तथा आदित्य झा आए और आपसी रंजिश के कारण गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर चारों ने मिलकर युवक पर चाकू से हमला कर दिया, जिसके कारण युवक को पेट, जांघ, हाथ तथा गाल में गंभीर चोटे आई थी।
युवक को उसके दोस्तों ने बचाने का प्रयास किया तो आरोपियों ने अनुज कोरी के जांघ पर भी चाकू से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल युवक को उपचार के लिए मेडिकल अस्तपाल में भर्ती किया गया था। जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। कंजा सोनकर फरार है, जिसकी सरगर्मी से तलाश जारी है।
थाना प्रभारी पवार ने बताया कि पूर्व में सभी आपस में दोस्त थे। मुसाहिद खान उनके ग्रुप में नया शामिल हुआ था। पूर्व में भी आरोपियों व युवक के बीच विवाद हुआ था, जिसके बाद सभी दोस्त दो ग्रुप में बंट गए थे और रंजिश रखने लगे थे।