सोशल मीडिया पर भगवान राम सहित अन्य देवी देवताओं की पोस्टर फाड़कर जलाने वाले और भद्र भाषा का प्रयोग करने वाले पर युवक पर ग्वालियर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं दूसरे की तलाश की जा रही है।
भगवान राम के पोस्टर पढ़ते हुए और अभद्र भाषा का उपयोग करने वाले युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसकी शिकायत हिंदू सेना के छोटू कुशवाहा ने ग्वालियर एसपी राजेश सिंह चंदेल को सोशल मीडिया पर वायरल हो रही पोस्ट को दिखाते हुए की थी। एक युवक को हिरासत में ले लिया है। फिलहाल पुलिस ने दूसरे आरोपी युवक का पता लगाने के लिए सोशल मीडिया एजेंसियों को भी ईमेल कर दिया है और युवक की जानकारी मांगी है।
बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे पोस्ट में एक युवक राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का पोस्टर फाड़ते हुए नजर आ रहा है। यह वीडियो सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम प्लेटफार्म पर वायरल हो रहा है। इंस्टाग्राम पर किसी गोपाल रावण की आईडी से यह पोस्ट किया गया है। वायरल वीडियो में एक युवक पोस्टर फाड़ता देखा जा रहा है। पोस्टर फाड़ने के साथ युवक अपशब्दों का भी प्रयोग कर रहा है। युवक की आईडी पर जय भीम लिखा है।
हिंदू सेना की शिकायत
उक्त मामले में हिंदू सेना ने पोस्ट वायरल करने वाले के विरुद्ध क्राइम ब्रांच को शिकायती आवेदन दिया है। हिंदू सेना का दावा है कि क्राइम ब्रांच ने प्रारंभिक जांच के बाद एक आरोपी को पकड़ा है, जिससे पूछताछ की जा रही है। इसमें एक अन्य आरोपी के शामिल होने की संभावना भी जताई जा रही है।
एसपी ने की अपील
उक्त मामले के सामने आने के बाद ग्वालियर एसपी राजेश सिंह चंदेल ने बताया कि इंस्टाग्राम पर किसी ने इस तरह का पोस्ट किया था। इसमें वह आमंत्रण पत्र को फाड़ता हुआ नजर आ रहा था। उस पर प्रकरण पंजीबद्ध करके जिस व्यक्ति द्वारा यह कार्य किया गया है। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। राजेश सिंह चंदेल ने सभी से अनुरोध किया है कि इस तरह की पोस्ट को शेयर या पोस्ट करने से पहले थोड़ा ध्यान रखें कि आपके द्वारा किए गए पोस्ट से किसी की भावनाओं को आहट ना हो।