मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में जिला मुख्यालय के 25 किलोमीटर दूर बरगवां थाना अंतर्गत एक मकान के पीछे सेफ्टी टैंक में चार अज्ञात शव मिले हैं। आसपास के लोगों का कहना है कि नये वर्ष पर पार्टी मनाने के लिए यहां आए थे। आज पता चला सेफ्टी टैंक में चार लोग मरे पड़े हैं। लोगों का कहना है कि इन लोगों की हत्या हुई है। मौके पर एसपी और कलेक्टर सहित भारी पुलिस बल उपस्थित है। सेफ्टी टैंक से शवों को निकालने की प्रक्रिया जारी है।
जब टैंक खुला तो नजर आए शव
स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने सेप्टिक टैंक को खोलकर देखा। इसमें चार लोगों की शव दिखे। चारों शव को बाहर निकाला गया। दो मृतकों की पुलिस ने पहचान की है।एक मकान मालिक का बेटा मृतक सुरेश प्रजापती अपने दोस्त करण और अन्य दो लोगों के साथ दो जनवरी को कार से जयंत से बड़ोखर आया था। एसपी सिंगरौली मनीष खत्री ने पूरे घटनाक्रम के खुलासे के लिए पुलिस की चार टीम गठित की है। बाकी दोनों शवों की शिनाख्त की कोशिश की जा रही है।

बदबू आने से हुआ था शक
शनिवार को पड़ोसियों को सेप्टिक टैंक से बदबू आई तो पास में ही रहने वाले बिहारी प्रजापति को बताया। जब लोगों ने पास जाकर देखा तो सेप्टिक टैंक में शव नजर आए जिन्हें देखकर लोग दहशत में आ गए। तुरंत घटना की सूचना बरगवां पुलिस को दी गई। जिसके बाद पुलिस टीम व पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और शवों को बाहर निकलवाया।
चार घंटे बाद चारों शवों को निकाला गया बाहर
सेफ्टी टैंक में शव मिलने की सूचना मिलने के बाद से ही पुलिस बल मौके पर मौजूद है। पुलिस ने जेसीबी की मदद से टैंक के बगल से गड्ढा करवाकर चारों शवों को बाहर निकाला है। करीब चार घंटे चले रेस्क्यू के बाद शव बाहर आ पाए हैं। फिलहाल पुलिस ने चारों शवों को पीएम के लिए जिला चिकित्सालय में भेज दिया है।