‘पापा मंत्री हैं, वर्दी…’, बीच सड़क पर पुलिसकर्मी से भिड़ गए प्रहलाद पटेल के बेटे

मध्य प्रदेश के जबलपुर से कैबिनेट मंत्री प्रह्लाद पटेल के बेटे प्रबल पटेल का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि प्रबल और एमपी पुलिस के बीच किसी बात को लेकर बहस हो रही है. अचानक से बात झड़प तक पहुंच गई. दरअसल, यह वायरल वीडियो जबलपुर के लेबर चौक का बताया जा रहा है. जहां पुलिस की बैरिकेडिंग को लेकर विवाद शुरू हुआ.

कैबिनेट मंत्री के बेटे का वीडियो वायरल

प्रबल अपने कुछ दोस्तों के साथ लेबर चौक से गुजर रहे थे, वहां पुलिस की बैरिकेडिंग लगी हुई थी. प्रबल उसे हटाने के लिए पुलिस से कहते हैं, लेकिन पुलिस ऐसा नहीं करती है और प्रबल को आगे जाने से रोक देती है. जिसके बाद प्रबल और पुलिसकर्मियों के बीच बहस शुरू हो जाती है. इस दौरान उनके साथ अन्य दोस्त भी मौजूद होते हैं. यह वीडियो 9 अक्टूबर का बताया जा रहा है. 

पुलिसकर्मी के साथ बीच सड़क पर की हाथापाई

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, प्रबल बिना नंबर प्लेट लगी हुई कार चला रहे थे. जब वह लैबर चौक पहुंचे तो उनकी गाड़ी एक बाइक से टकरा गई. उस बाइक पर एक डॉक्टर दंपति बैठे हुए थे. कार और बाइक की टक्कर के बाद दंपति प्रबल को दोषी बताने लगे. इसे लेकर बीच सड़क पर भारी भीड़ जमा हो गई. जैसे ही पुलिस को इसकी सूचना मिली, वह भी वहां पहुंच गई और मामले को शांत कराने लगी. तभी प्रबल का गुस्सा फूट पड़ा और वह पुलिसवालों से भी बहस करने लगे. 

वीडियो देख भड़के लोग

फिलहाल इस वीडियो के वायरल होने के बाद ना ही प्रबल का और ना ही मंत्री जी की कोई प्रतिक्रिया सामने आई है. वहीं, सोशल मीडिया पर लोग यह वीडियो देख प्रबल पटेल पर भड़के हुए नजर आ रहे हैं. वहीं, पुलिस शांति से सभी को समझाती नजर आ रही है. मामले को लेकर अब तक प्रबल पटेल के खिलाफ कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है. बता दें कि कुछ दिनों पहले ही एमपी के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के भतीजे आदित्य सिंह का भी एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह पुलिसवालों से अभद्रता करते नजर आ रहे थे. जिसके बाद आदित्य सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here