प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रविवार को झाबुआ दौरे पर हैं और विमान के थ्रू पीएम झाबुआ पहुंच चुके हैं उनकी अगुवानी में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव वहां मौजूद हैं। मोदी झाबुआ की धरती से एमपी में लोकसभा चुनाव प्रचार का आगाज करेंगे। 

जानकारी के मुताबिक, मोदी 7500 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करने वाले है। साथ ही स्वामित्व योजना के लाभार्थियों को 1.75 लाख अधिकार अभिलेख वितरित करेंगे। साथ ही मोदी आदिवासी बहुल इस सेंटर से मध्यप्रदेश की 6 सीटों के अलावा गुजरात और राजस्थान की 4 सीटें साधने का प्रयास रहेगा। 

जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी की इस विकास परियोजना के शिलान्यास में रेल, सड़क, बिजली और जल क्षेत्र से संबंधित अनेक परियोजनाएं शामिल हैं। इसके साथ ही वे वहां 'सीएम राइज स्कूल' का शिलान्यास भी करेंगे।