ललितपुर से चंदेरी होते हुए अशोकनगर के लिए 102 किमी दूरी के रेलमार्ग के लिए सर्वे का आदेश जारी किया गया है। इस रेलमार्ग के लिए सांसद लंबे समय से प्रयासरत हैं।
बता दें कि सांसद डॉ. केपी यादव द्वारा आमजन की मांग एवं पर्यटन नगरी चंदेरी पहुंच मार्ग को सुलभ करने के लिए गत 2 वर्षों से प्रयास किए जा रहे थे। उन्होंने केंद्र सरकार के समक्ष विभिन्न माध्यमों से लोकसभा के सदन में, केंद्रीय रेल मंत्री से व्यक्तिगत भेंट करके चंदेरी को रेल मार्ग से जोड़ने के लिए प्रयास किए जा रहे थे।
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पूर्णतः आश्वस्त किया था कि वे इस दिशा में उचित कार्रवाई करेंगे। जिसके परिणामस्वरूप 12 मई को रेलवे विभाग द्वारा ललितपुर से चंदेरी होते हुए अशोकनगर के लिए 102 किमी दूरी के रेलमार्ग के लिए सर्वे का आदेश जारी किया।