बारिश का सीजन शुरू होने के बाद इन दिनों टमाटर के दाम आसमान छू रहे हैं। इससे लोगों के किचन का बजट बिगड़ा हुआ है। लेकिन सागर में नेशनल हाईवे 44 पर टमाटर से भरा एक ट्रक पलट गया और जैसे ही लोगों को इसकी खबर लगी. तो लोगो ने मौके का फायदा उठाया। वे दौड़े-दौड़े टमाटर लूटने के लिए पहुंच गए। कोई बोरी में, कोई थैला में तो कोई कैरेट में टमाटर भरकर ले जाने लगा। हाईवे से ट्रक के नीचे उतरने की वजह से पूरे में टमाटर यहां-वहां बिखर गए थे।
बता दें कि सागर के बांदरी थाना क्षेत्र के रजौआ गांव के पास एनएच 44 पर अजब-गजब नजारा देखने को मिला। जहां टमाटर से भरे ट्रक के पलट जाने के महज कुछ ही देर बाद लोगों द्वारा क्विंटलों की मात्रा में टमाटर लूट ले गए। सागर में टमाटर के दाम 100 रुपये तक चल रहे हैं। महंगाई की वजह से लोग परेशान हैं और जब उन्हें इसकी खबर मिली तो वह अपने आप को रोक नहीं पाए।

जानकारी के अनुसार, 10 चक्का ट्रक टमाटर भरकर सागर से दिल्ली जा रहा था। सागर से करीब 30 किलोमीटर आगे जाने के बाद नेशनल हाईवे 44 पर ट्रक के सामने अचानक गाय आ गई। गाय को बचाने के चक्कर में ड्राइवर वाहन से अपना कंट्रोल खो बैठा। नतीजतन ट्रक खाई नुमा जगह में करीब 50 फीट नीचे उतर गया, जिसकी वजह से टमाटर जमीन पर बिखर गए। हाईवे से जो लोग गुजर रहे थे उन्होंने अपनी बाइक रोककर वहीं पर खड़ी की और टमाटर लूटने लगे।
15 से 20 क्विंटल तक टमाटर लोगों ने लूट लिए
इस दौरान बताया जा रहा है कि ट्रक से 15 से 20 क्विंटल लोगों ने लूट लिए। बांदरी थाना प्रभारी सुमेर सिंह ने बताया कि जैसे ही हादसा होने की सूचना मिली थी तो टीम को मौके पर भेज दिया गया था। और वहां पर जो लोग थे, उनको हटाया गया था। मामले की जांच की जा रही है कि हादसा कैसे हुआ।