मुरैना में नूराबाद थाना क्षेत्र के लभनपुरा गांव में वाल्मीकी समाज के तीन घरों में लाइट में शॉर्ट सर्किट होने से लाखों रुपये का नुकसान हुआ। वहीं, आग में घर के अंदर फसी महिला दीवार फांदकर निकली और अपनी जान बचाई।
फरियादी ने बताया कि घर के बगल में बने घास-फूस के झोंपड़ों के ऊपर होकर गांव के दबंग लोगों ने लाइट के अवैध तार डाल कर ले गए थे, जिसमें अचानक शॉर्ट सर्किट हुआ और आग लग गई। ग्रामीणों ने आग बुझाने की कोशिश की, तब तक आग भीषण रूप लेकर घरों तक पहुंच गई, जिसमें दो से तीन शुगर और एक 25,000 की कीमत का मुर्गा सहित अनाज और घर गृहस्थी का पूरा सामान जलकर राख हो गया।
जब ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड के लिए कॉल किया, तब फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड और ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के साथ आग बुझाने में सफलता हासिल की। आग से लाखों रुपये का घर गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया। मामला नूराबाद थाना क्षेत्र के लभनपुरा जाटव मोहल्ला का है।