सीहोर जिले में जातीय हिंसा और भेदभाव के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। दलित और आदिवासी समुदाय के लोगों को जातीय हिंसा का शिकार बनाया जा रहा है। मंडी थाने के तहत आने वाले गांव जमोनिया में बुधवार रात को दो लोगों ने एक दलित व्यक्ति की दुकान पर पथराव किया और फिर जब उसने इसका विरोध किया तो जातिसूचक टिप्पणियां करते हुए लाठी और डंडों से हमला कर दिया।
इस हमले में व्यक्ति को गंभीर चोट आई है, उसका उपचार जिला अस्पताल में किया जा रहा है। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार, घटना बुधवार रात की है। मंडी थाने के तहत आने वाले ग्राम जमोनिया टैंक में रहने वाले भगवान सिंह अहिरवार की टेंट हाउस की दुकान पर गांव के ही युवक गोलू ठाकुर और मनीष मीना ने पथराव कर दिया। इसका विरोध भगवान सिंह और उसके पिता राम सिंह अहिरवार ने किया तो दोनों को आरोपियों ने लाठियों से हमला कर दिया।
इसमें दोनों घायल हो गए। पुलिस ने बीएनएस और ऐट्रोसिटी एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को हिरासत में लिया है। इस संबंध में मंडी थाना प्रभारी माया सिंह का कहना है कि फरियादी की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।