शहडोल में ठंड में एक किशोर को आग तापना इतना महंगा पड़ गया कि उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। दरअसल, किशोर ने ठंड से बचने के लिए घर के सामने पड़े कचरों को इकट्ठा कर आग लगा दी और उसे तापने लगा। तभी उसमें पड़ी एक पुरानी बैटरी फूट गई, जिससे किशोर को गंभीर चोट पहुंची है।
बताया जा रहा है कि किशोर जिला अस्पताल में भर्ती है, जिसका उपचार अब शुरू हो गया है। परिजनों ने बताया कि सूरज कोल पिता सुशील कोल 16 वर्ष निवासी कोनी सोहागपुर घर के सामने फैले कचरे में आग लगाकर ताप रहा था, उसी दौरान कचरे में पड़ी मोबाइल की बैटरी फूट गई। जिससे किशोर गंभीर रुप से जल गया।

नहीं पता था कचरे में बैटरी है: किशोर
परिजन घायल अवस्था में बालक को लेकर जिला चिकित्सालय पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने भर्ती कर उपचार शुरू कर दिया। घायल ने बताया कि उसे नहीं मालूम था कि कचरे में बैटरी पड़ी है, ठंड से परेशान होकर वह कचरे में आग लगाकर ताप रहा था, इसी दौरान बैटरी फूट गई, घटना में बालक का सीना व हाथ बुरी तरह जख्मी हो गया है। फिलहाल बालक को उपचार से आराम मिल रहा है