शहडोल में खेत की जुताई कर लौट रहा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर तालाब में जा गिरा। ट्रैक्टर में सवार दो लोगों की मौके पर मौत हो गई है। वहीं, एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
बता दें कि ब्यौहारी थाना के ग्राम बिजहा गांव में खेत की जुताई कर ट्रैक्टर लौट रहा था। तभी अनियंत्रित होकर तालाब में पलट कर गिर गया, जिसमें सवार दो लोगों की मौत हुई है। थाना प्रभारी एमएल रंहडाले ने बताया, मृतक प्रमोद पटेल (38) और रामकेश पटेल (45) निवासी बिजहा की घटना स्थल पर मौत हो गई है। यशवंत पटेल (23) की हालत नाजुक बनी हुई है।
घटना जैसे ही घटी स्थानीय लोग बचाव के लिए दौड़ पड़े और मामले की खबर पुलिस को दी गई। घटना की जानकारी लगते ही थाना प्रभारी अपने दल-बल के साथ घटनास्थल पहुंचे हैं और ट्रैक्टर के नीचे दबे हुए मृतकों के शव को निकाला। वहीं, गंभीर घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार शुरू हो गया है।