शहडोल जिले में सोन नदी पर स्थित बटूरा घाट से कोयले का उत्खनन कर परिवहन दिनदहाड़े हो रहा है। कोयला निकालते समय 25 वर्षीय युवक की मौत हो गई है। पुलिस इस मामले को दबाने का प्रयास कर रही है। उसका कहना है कि युवक नहाने गया था और उसकी डूबने से मौत हो गई।
जिले के अमलाई थाना क्षेत्र में इन दिनों माफिया के हौसले बुलंद है। सोन नदी पर स्थित कई ऐसी घाट है जहां दिनदहाड़े कोल माफिया मजदूरों के माध्यम से कोयला उत्खनन कर परिवहन कर रहे हैं। इस बात की खबर थाना प्रभारी से लेकर जिले के तमाम बड़े अधिकारियों को है। कुछ दिनों के भीतर ही यहां कई हादसे हुए हैं। 25 वर्षीय युवक पिंटू वासुदेव कोयला निकाल रहा था। उसी दौरान वह गड्ढे में गिर गया और उसकी मौत हो गई। मामले की खबर लगते ही स्थानीय लोगों के साथ-साथ कुछ मीडियाकर्मी भी मौके पर पहुंचे। माफिया के हौसले इतने बुलंद हैं कि मीडियाकर्मी एवं आम लोगों को भी घटनास्थल तक जाने नहीं दिया। मोबाइल कैमरे तक छीन लिए।
पुलिस को तत्काल सूचना दी गई थी। इसके बाद भी पुलिस अमले को घटनास्थल पर पहुंचने में वक्त लग गया। लोगों का कहना है कि गड्ढे से माफिया द्वारा पिंटू वासुदेव के शव को निकालकर बाहर रख दिया गया। पुलिस अब मामले की जांच क ररही है। दूसरी ओर, थाना प्रभारी अमलाई जेपी शर्मा का कहना है कि पिंटू वासुदेव की मौत नहाते वक्त हुई है। पुलिस ने पिंटू वासुदेव के पिता का बयान भी जारी किया है। स्थानीय लोग एवं अन्य मजदूर जो कोयला निकाल रहे थे, उनका कहना है कि 25 वर्षीय युवक कोयला खोद रहा था। वह गड्ढे में फंस गया। अचानक पानी के भराव की वजह से वह वहां डूब गया और उसकी मौत हो गई।