भारतीय क्रिकेट टीम के वरिष्ठ खिलाड़ी शिखर धवन ने रविवार तड़के उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर में भस्म आरती में शामिल होकर बाबा महाकाल के दर्शन किए। धवन अपने परिवार के साथ मंदिर पहुंचे और नंदी हॉल से भगवान महाकाल की आरती के दर्शन कर पूजन-अर्चन किया।

मंदिर परिसर में धवन पूरी तरह भक्ति भाव में लीन नजर आए। उन्होंने भगवा वस्त्र धारण किए हुए थे और माथे पर “जय श्री महाकाल” का तिलक लगाए बार-बार बाबा का जयघोष करते दिखे। भस्म आरती के दौरान उन्होंने नंदी हॉल से महाकाल के दिव्य रूप के दर्शन किए और आरती के बाद मंदिर पुजारियों से आशीर्वाद लिया।

मंदिर प्रबंध समिति के सहायक प्रशासक आशीष फलवाडिया ने बताया कि शिखर धवन दूसरी बार बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंचे थे। आरती के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा, “यहां आकर आत्मिक शांति मिलती है। बाबा महाकाल का आशीर्वाद सब पर बना रहे, यही मेरी कामना है। भारत को मिली एशिया कप की जीत भी उन्हीं की कृपा से संभव हुई।”

धवन का क्रिकेट सफर
‘गब्बर’ के नाम से मशहूर शिखर धवन भारतीय टीम के अनुभवी सलामी बल्लेबाज हैं। वह टीम इंडिया की कप्तानी भी कर चुके हैं और 2021 में अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किए गए थे। धवन ने 2004 में दिल्ली की ओर से अपने प्रथम श्रेणी करियर की शुरुआत की थी। आईपीएल में वे सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल चुके हैं और एक समय टीम की कप्तानी भी संभाली थी।
धवन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2013 में दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ आया था, जब उन्होंने 150 गेंदों पर 248 रनों की शानदार पारी खेलकर एकदिवसीय प्रारूप में दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाया था।

महाकाल की नगरी में धवन का यह भक्तिमय रूप देखकर श्रद्धालु भी उत्साहित नजर आए और कई लोगों ने उनके साथ तस्वीरें लीं।