सीधी जिले के अंतर्गत ग्राम चौपाल कोठार में सरपंच शोभा यादव की पति रावेंद्र यादव ने दबंगई दिखाते हुए गांव में स्थित पांच इमारती लकड़ी को काटकर अपने घर में रख लिया। जिसकी कीमत लाखों में बताई जा रही है, जिसके बाद इसकी शिकायत कलेक्टर के पास पहुंची। वहीं मामले को लेकर थाना प्रभारी को भी शिकायती पत्र दिया गया है।

दरअसल, पूरा मामला सीधी जिले के चौपाल कोठार का है। जहां बीते महीने 24 अक्तूबर को सरपंच के पति रावेंद्र यादव ने पांच बड़े मोटे पेड़ को काटकर धराशाई कर दिया। इसके बाद उन लकड़ियों को उठाकर अपने घर में ले जाकर रख दिया। लकड़ी काटने की सूचना किसी भी अधिकारी व कर्मचारियों को नहीं दी गई है। इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी शिकायत है जिला कलेक्टर स्वरोचिस सोमवंशी से की और थाना प्रभारी जमोड़ी विशाल शर्मा से की है।

रविंद्र यादव ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया है की चौपाल कोठार के खसरा नंबर 278 में 1.5 हेक्टेयर की भूमि पर छात्रावास की बाउंड्री बाल का होना प्रस्तावित हुआ था। इसके बाद उसे समतल करने के लिए हमने ग्राम पंचायत से परमिशन लेकर पेड़ को काट दिया और उसे सुरक्षित स्थान पर रख दिया है, लेकिन ग्रामीणों के द्वारा द्वेष भावना से इसकी शिकायत की गई है।

तहसीलदार निवेदिता त्रिपाठी ने इसकी शिकायत के बाद पटवारी और निर्देशित कर दिया है और जांच के लिए पत्र लिखा है। साथी उन्होंने बताया कि निश्चित रूप से राजस्व की भूमि पर तहसीलदार या सक्षम अधिकारी के पास आवेदन जाना चाहिए, उसके बाद ही पेड़ को काटना चाहिए।